रायपुर
समाज कल्याण विभाग का सालाना आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। सीनियर सिटिजन्स वेलफेयर फोरम रायपुर एवम समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शंकरनगर बी.टी.आई. मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इसमें फोरम के वरिष्ठ सदस्यों के अलावा शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने गोला फेंक,टेनिस बॉल थ्रो, नींबू चम्मच दौड़, जलेबी रेस,तेज चाल,रस्सा खींच,कुर्सी दौड़, मटका फोड़ में भाग लिया। इसमें विजयी प्रतिभागियों को एक अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम में समाज कल्याण विभाग रायपुर द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग वरिष्ठ नागरिकों को उर्जावान बनाये रखने हर वर्ष इसका आयोजन करता है।
सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फोरम रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार, सचिव राजकुमार शुक्ला ने मैदान पर उपस्थित समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। यह जानकारी प्रवक्ता सीनियर सिटीजन सुरेश मिश्रा ने दी।


