रायपुर

बुढ़ापारा से केनाल रोड में स्टंटबाजी, वीडियो वायरल
27-Sep-2025 6:58 PM
 बुढ़ापारा से केनाल रोड में स्टंटबाजी, वीडियो  वायरल

रायपुर, 27 सितम्बर। राजधानी बीती रात भी शहर की सडक़ो पर कार की खिडक़ी और रूफटॉप पर लटककर बीच सडक़ पर हुड़दंग मचाते हुए कुछ युवको का वायरल वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो बूढ़ापारा, केनाल रोड़, मदिर हसौद समेत रसनी टोल प्लाजा तक के इलाके का हैं। वीडियो में कई गाडियों से रातभर हुड़दंग मचाते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे है।


अन्य पोस्ट