रायपुर

गर्ल्स कॉलेज में रक्तदान शिविर
27-Sep-2025 6:34 PM
गर्ल्स कॉलेज में रक्तदान शिविर

रायपुर, 27 सितम्बर। शासकीय दू .बा .महिला महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, समाजशास्त्र ,वनस्पति शास्त्र एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। ब्लड बैंक  काउंसलर  भूमिका यादव ने रक्तदान के महत्व एवं रक्त की कमी  पर प्रकाश डाला।  कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ जय तिवारी, डॉ प्रीति कंसारा ,डॉ अरुणा श्रीवास्तव डॉ रश्मि दुबे  एवं सभी विभागों के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे। शिविर में 17 छात्राओं ने रक्तदान किया। शिविर  के आयोजन में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की संयोजक डॉ वैभव आचार्य , डॉ विनीत साहू  डॉ प्रमिला नागवंशी एवं डॉ हेमलता साहू ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनीता साहू, धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर प्रमिला नागवंशी ने  किया।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग , मॉडल ब्लड सेंटर के डॉक्टर अविरल मिश्रा, डॉक्टर मोनरोनी, डॉक्टर मोनिका ,   सहयोगी कु  हेमा कश्यप,  विनोद कुमार,  शोभराम साहू, राकेश बंजारे  नरेश साहू की भूमिका रही।


अन्य पोस्ट