रायपुर

छसपा, रागोंपा समेत नौ दलों की मान्यता होगी खत्म
26-Sep-2025 10:44 PM
छसपा, रागोंपा समेत नौ दलों की मान्यता होगी खत्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देशभर के 334 पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू की। इनमें  छत्तीसगढ़ के है 9 दल शामिल हैं। इन दलों ने  (दिसंबर 2018 तक पंजीकृत) पिछले 03 वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के अपने वार्षिक लेखापरीक्षित खाते निर्धारित समय सीमा, के भीतर जमा नहीं किए हैं।

इसके अलावा, ऐसे दलों ने चुनाव तो लड़े, लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नहीं की, जो विधानसभा चुनावों के लिए 75 दिनों के भीतर और लोकसभा चुनावों के लिए 90 दिनों के भीतर है। इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे 09 पंजीकृत  दलों को आयोग द्वारा चिन्हांकित किया गया है इन्हें सीईओ / कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है : इनमें  भारत भूमि पार्टी हाउस नंबर 48, ग्राम खपरी, (तान्दपरा) पोस्ट ऑफिस पकरिया, तहसील पामगढ़ थाना- मुलमुला, जिला जांजगीर चाम्पा।  भारतीय जनता सेक्युलर पार्टी सर्वमंगला नगर, दुर्पा, वार्ड नंबर 45 पोस्ट- दुर्पा, कुसमुंडा, तहसील, कटघोरा।  भ्रस्टाचार मुक्ति मोर्चा चन्द्र नगर, कुरूद रोड, कोहका, भिलाई।छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच पुराना पता- 21 बत्तीस बंगला, भिलाई नगर। कैंप- 1, भिलाई जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी खोंगापानी, जिला कोरिया। 06. छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी हांड़ी पारा, आज़ाद चौक, रायपुर।  छत्तीसगढिय़ा पार्टी हाउस नंबर 93, ग्राम धनराश, पोस्ट- छुरी, तहसील कटघोरा, कोरबा।  पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड मढ़रिया काम्प्लेक्स मुक्त नगर, पुलगांव रोड, पद्मनाभपुर, दुर्ग। राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी सरखेल हाउस, तिफ्फ्रा, बिलासपुर।  9 अक्टूबर को इन  दलों की सुनवाई उपरांत सीईओ भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजेगा।


अन्य पोस्ट