रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। हाईकमान ने पर्यवेक्षकों को जिला आबंटित कर दिए हैं। वो ब्लाक में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे, और अधिकतम छह नाम का पैनल तैयार करेंगे। हाईकमान इनमें से एक नाम पर मुहर लगाएगी। खास बात ये है कि सभी 41 संगठन जिलों में अध्यक्षों का चयन किया जाएगा।
बताया गया कि पर्यवेक्षकों को बड़े नेताओं के घर जाकर बैठक करने से परहेज़ करने के लिए कहा गया है। प्रदेश में कांग्रेस के 41 संगठन जिले हैं, जिनमें से 11 में छह माह पहले अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी। एआईसीसी ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सभी जिलों में नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। संभव है कि 6 माह पहले बने अध्यक्षों को रिपीट किया जा सकता है। पर्यर्वेक्षकों में से कुछ तो छत्तीसगढ़ में काम कर चुके हैं। मसलन, सांसद सप्तगिरी उल्का छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव रहे हैं।
बताया गया कि ओडिशा के आरसी खुटिया भी यहां संगठन का काम कर चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, और मध्यप्रदेश के आदिवासी नेता उमंग सिंघार, बालाघाट की नेत्री हीना कांवरे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नितिन राउत को पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रफुल्ल गुडधे, रायपुर शहर, और ग्रामीण जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रफुल्ल नागपुर के नेता हैं, और उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इसके अलावा अजय कुमार लल्लू ,दुर्ग शहर-ग्रामीण के अलावा भिलाई का पर्यवेक्षक बनाया गया है। मध्यप्रदेश के आदिवासी नेता उमंग सिंघार बिलासपुर शहर, ग्रामीण के अलावा मुंगेली जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी करेंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पर्यवेक्षकों को अध्यक्ष का पैनल तैयार करने को हिदायत दी गई है। यह कहा गया कि वो जिलों में बड़े नेताओं के घर बैठक नहीं लेंगे। वो ब्लाकों में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे, और अधिकतम छह नाम का पैनल हाईकमान को देंगे। हाईकमान इंटरव्यू लेकर नामों की घोषणा करेंगे। यह पूरी प्रक्रिया अक्टूबर के आखिरी तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन पर्यवेक्षकों को मिला प्रभार
सीताराम लाम्बा-जशपुर, सरगुजा
विकास ठाकरे-बलरामपुर, सूरजपुर
सुबोधकांत सहाय-एमसीजी, जीपीएम
उमंग सिंगार-बिलासपुर शहर, ग्रामीण और मुंगेली
आरसी खुंटिया-कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण
राजेश ठाकुर-रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण
विवेक बंसल-जांजगीर-चांपा, सक्ती
डॉ. नितिन राउत-बिलाईगढ़-सारंगढ़, और बलौदाबाजार
श्याम कुमार बरवे-बेमेतरा, खैरागढ़
चरणसिंह सपरा-खैरागढ़, नांदगांव शहर, ग्रामीण और मानपुर-मोहला
अजय कुमार लल्लू-दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई शहर
हिना कांवरे-बालोद, कांकेर
प्रफुल्ल गुडधे-रायपुर शहर, ग्रामीण
रेहाना रियाज चिस्ती-धमतरी, गरियाबंद
सप्तगिरी उलका-कोंडागांव, जगदलपुर शहर और बस्तर ग्रामीण
अजामुल्ला हुसैनी-नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर


