रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। एक निम्न दबाव का क्षेत्र प्रबल होकर चिन्हित निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए यह अवदाब के रूप में उत्तर पश्चिम बंगाल के खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र प्रदेश तट से दूर अगले 24 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है । इसके दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र तट को 27 सितंबर को पार की संभावना है। प्रदेश में कल 26 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे ?और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: बस्तर संभाग और उससे लगे जिले संभावित है। दक्षिण बस्तर में एक दो स्थानों पर 27 और 28 सितंबर को भारी से अति भारी वर्षा होने की सम्भावना है । उत्तर छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।


