रायपुर

यूजीसी नेट दिसंबर, 2025 के लिए आवेदन 24 तक
26-Sep-2025 7:30 PM
यूजीसी नेट दिसंबर, 2025 के लिए आवेदन 24 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 सितंबर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट (सीएसआईआर यूजीसी नेट ) दिसंबर, 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर और आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 25 तय की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए विंडो 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर  तक खुलेगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को होगा। पेपर 180 मिनट का होगा। पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा। एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जाम सिटी व एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पात्रता, पीएचडी में दाखिले के लिए किया जाता है। सीएसआईआर नेट परीक्षा विज्ञान, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए आयोजित होती है। इसमें विज्ञान के विषय जैसे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी, जियोलॉजी आदि की परीक्षा होती है।

पात्रता- कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना जरूरी। अपीयरिंग भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा- जेआरएफ के लिए - अधिकतम 30 वर्ष। पीएचडी व असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

एनटीए द्वारा 5 टेस्ट पेपर होते हैं -1.केमिकल साइंसेज 2. अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंसेज 3. लाइफ साइंसेज 4. मैथमेटिकल साइंस 5. फिजिकल साइंसेज।

आवेदन का डायरेक्ट लिंक

फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता दोनों के लिए उम्मीदवारों को सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत ओर एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

 

 

 

 


अन्य पोस्ट