रायपुर
शराबियों ने पति-पत्नी को पीटा, मंगलसूत्र भी तोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन, धरसीवां और खरोरा इलाके में बीते तीन दिनों के भीतर मारपीट और धमकी की घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान न्यायालय परिसर में पेशी के बाद आरोपी ने गवाह पर, गांव में मामूली बात पर युवक आपस में भीड़े इस बीच गाजी गलौज और डण्डे से मारपीट हो गई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है। वहीं पीडि़तों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक हरी तांडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दुर्गा नगर में रहता है। एक सफाईकर्मी है। बताया कि 24 सितंबर को अपने भाई की पेशी के बाद न्यायालय परिसर से बाहर निकलते समय पुराने विवाद को लेकर राहुल पाड़े, आनंद बोरले और सनी पाड़े उर्फ रोहित ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हमला कर दिया। इस बीच राहुल पाड़े, आनंद ने धमकी दी और कियी चीज से हमला कर चोट पहुंचाया। घटना में तरुण जगत और रवि यादव ने बीच-बचाव किया। धरसीवां के ग्राम मुर्रा में 23 सितंबर की रात एक मजदूर युवक के साथ विवाद हुआ।दिलेश्वर ने आरोप लगाया कि राहुल वर्मा और लोकेश साहू ने गाली-गलौज के बाद उस पर हमला कर दिया। लोकेश ने हाथ पकड़ा और राहुल ने बांस के डंडे से सिर पर वार किया। जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने घायल का अस्पताल में इलाज करवाया। इससे पहले होली पर भी राहुल ने उसकी मोटरसाइकिल की टंकी तोड़ी थी।
खरोरा के ग्राम खपरीडीह खुर्द में 22 सितंबर की रात दिलीप पर हमला हो गया। उसने पुलिस को बताया कि छगन वर्मा और कोमल वर्मा ने उसके घर पहुंचकर शराब की मांग की। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज कर ईंट और मुक्कों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई पत्नी ममता वर्मा के साथ भी छगन और कोमल ने धक्का मुक्की की। जिससे उसको भी चोट आई। झूमाझटकी के बीच ममला वर्मा के सोने का लॉकेट टूटकर गिर गया। पुलिस ने तीनों प्रकरणों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


