रायपुर

सिलतरा में ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग
25-Sep-2025 6:45 PM
सिलतरा में ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र  फेस वन में स्थित ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मची रही। इस फैक्ट्री में टायर जलाकर आयल बनाया जाता है।  करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है, लेकिन आग बार-बार भडक़ती जा रही है। इसके चलते आसमान में दो-तीन किलोमीटर तक धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है।

फैक्ट्री श्रमिकों के मुताबिक फैक्ट्री में सुबह आग लगी है। फैक्ट्री में आग बुझाने फायर सिस्टम नहीं है। पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बुझी। फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

संवेदनशील इलाके में इस फैक्ट्री को अनुमति कई सवाल खड़े कर रहा इसी फैक्ट्री के पीछे सडक़ के दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर आईओसी का वाटलिंग रिफिलिंग प्लांट भी है, जहां घरेलू और कामर्शियल सिलेंडरों में गैस रिफिल होती है। कैप्सूल टैंकरों से गैस यहां आती है।  इसके बावजूद आखिर कैसे, ऐसी  फैक्ट्री को यहां अनुमति दी गई। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में टायर जलाकर ऑयल बनाने वाली करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियों के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल है, क्योंकि टायर जलाकर ऑयल बनाने के दौरान आसपास के दर्जनभर गांवों तक इसकी दुर्गंध से लोग परेशान हैं।


अन्य पोस्ट