रायपुर

टायर फटा, आयशर ने ट्रक को और ट्रक ने कार को ठोंका
25-Sep-2025 6:43 PM
टायर फटा, आयशर ने ट्रक को और ट्रक ने कार को ठोंका

कोई जनहानि नहीं, लंबा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। गुरुवार दोपहर भाठागांव रिंग रोड पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। यातायात सामान्य करने में डीडी नगर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है कि राह चलते एक ट्रक का टायर फटने से पीछे आ रही मिनी ट्रक आयशर उससे जा भिड़ी। इसमें आयशर के ड्राइविंग साइड के हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और ड्राइवर को चोटें आई। आयशर की ठोकर से ट्रक ने सामने एक कार को ठोंका। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन  रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया।


अन्य पोस्ट