रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। टिकरापारा पुलिस ने रकम दोगुना करने का आफर देकर आनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया है।मेडिकल कांप्लेक्स ई ब्लॉक निवासी अनवर मोहम्मद (39) ने अनिरुद्ध दलवी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार अनिरुद्ध,ए स्क्वायर ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म का संचालक है। 1-1-25 को केरला कैफे भाठागांव में मुलाकात के दौरान अनिरुद्ध ने कंपनी में निवेश करने से 100 दिनों में दोगुनी रिटर्न का आफर दिया। इस पर भरोसा कर अनवर व पांच परिचितों से अपने खातों में 9 लाख रूपए आनलाइन ट्रांसफर कराया। यह ट्रांजेक्शन, जनवरी से अप्रैल 25 के बीच किया गया था। उसके बाद से न तो मुनाफा मिला न अनिरुद्ध मूलधन लौटा रहा। पांच माह तक रकम लौटाने का इंतजार करने के बाद अनवर ने कल धारा 318-4, छग निक्षेप अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस अनिरुद्ध को तलाश रही है। इस कंपनी की विशाखापटनम, कर्नाटक, और मुंबई में भी शाखाएं बताई गई हैं। इस संबंध में शिकार लोगों ने बताया कि सोशल मीडिया से इस कंपनी की जानकारी मिली थी। अब तक कंपनी ने करीब 100 लोगों से पांच करोड़ रूपए की ठगी बचतकर्ताओं से की है। टिकरापारा टीआई के मुताबिक यहां सामने आए पांच लोगों से 9 लाख रूपए वसूले गए हैं।
म्यूल एकाउंट में 21 लाख
इधर तेलीबांधा पुलिस ने म्यूल एकाउंट में 21 लाख से अधिक रकम जमा करने वाले खातेदारों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार तेलीबांधा स्थित यूको बैंक में ऐसे 51 खातेदारों ने म्यूल एकाउंट का उपयोग कर साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त 21,29,355 रूपए ट्रांसफर कर जमा किया। यह ट्रांजेक्शन जनवरी 24 से जून 25 तक 17 महीनों में अलग अलग दिन किए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 317-2,4,5,111,3-5 का मामला दर्ज कर बैंक अधिकारी से पूछताछ कर खातेदारों की पहचान, तलाश कर रही है।
युवती का मोबाइल लूट आनलाइन एकाउंट से 1.93 लाख उड़ाए
एक युवती का मोबाइल लूट कर लुटेरों ने आनलाइन बैंकिंग एकाउंट से 1.93 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर तीन युवकों पर अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। अभनपुर पुलिस के अनुसार मौरीकला कुरूद निवासी नूतन तिवारी (28) बीते 18 सितंबर की रात 8 बजे राजलक्ष्मी ढाबे के पास से जा रही थी। तभी तीन युवक उसके पास पहुंचे और नूतन का मोबाइल लूटकर भाग गए। उसके बाद मोबाइल में आपरेट हो रहे नूतन के आनलाइन एकाउंट से 193000 रूपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। इस ट्रांजेक्शन के आधार पर नूतन ने एक युवक राजू बंजारे का नाम नंबर ट्रेस कर उसके और दो अन्य साथियों पर धारा 303-2,304,3-5 के तहत दर्ज कराई।


