रायपुर

राजधानी और आसपास बारिश जारी गाज गिरने से 27 बकरे-बकरियों की मौत
24-Sep-2025 7:02 PM
राजधानी और आसपास बारिश जारी  गाज गिरने से 27 बकरे-बकरियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात और दो द्रोणिकाओं के प्रभाव से राजधानी और आसपास बारिश का दौर जारी है। राजधानी में  बीती  रात से बूंदाबांदी हो रही है, और  सुबह तक बारिश होती रही। इतनी घनी बदली रही कि कार बाइक सवारों ने हैडलाइट के सहारे रास्ता तय किया।

उधर  बलौदा बाजार में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम में बदलाव से लोगों को  से उमस राहत मिली है।मौसम विभाग ने महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और रायपुर सहित 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

26 को भारी बारिश: एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल के खाड़ी के ऊपर 25 सितंबर को बनने की संभावना है। इसके पश्चिम दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। इसके और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी दक्षिण उड़ीसा तक और उत्तर आंध्र तरफ से दूर परिवर्तित होने की संभावना है। इसके दक्षिण उड़ीसा - उत्तर आंध्र प्रदेश तट के पास 27 सितंबर को पहुंचने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में 26 सितंबर से भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।

गाज से बकरियों की मौत:  इस बीच नवापारा क्षेत्र से लगे पारागांव में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरे-बकरियों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मवेशी महानदी किनारे चर रहे थे।


अन्य पोस्ट