रायपुर

सौम्या की 16 संपत्तियां को ईओडब्ल्यू ने किया कुर्क, कीमत 8 करोड़
23-Sep-2025 7:31 PM
सौम्या की 16 संपत्तियां को ईओडब्ल्यू ने किया कुर्क, कीमत 8 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितंबर। कोल लेवी, और मनी लॉड्रिंग केस में ईओडब्ल्यू को बड़ी सफलता मिली है। ईओडब्ल्यू के आवेदन पर कोर्ट ने पूर्व सीएम की उपसचिव निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति दे दी है। सौम्या की 16 संपत्तियां अब ईओडब्ल्यू के पजेशन में होंगी। इनकी कीमत 8 करोड़ की है। ईओडब्ल्यू ने पिछले सप्ताह इसका आवेदन कोर्ट में लगाया था।

इससे पहले विशेष न्यायालय में लगाए गए आवेदन में ईओडब्ल्यू ने बताया था  कि सौम्या ने अपने पद का दुरपयोग करते हुए अवैध वसूली की। इससे अर्जित रकम से परिजनों और अन्य लोगों के नाम पर 45 प्रापर्टी खरीदी गई है।  भिलाई-दुर्ग जिला स्थित सभी संपत्तियों की स्वामित्व सौम्या को बताया गया है। इसे चिन्हांकित करने के बाद 29 को ईडी पहले ही अटैच कर चुकी है। इनकी कीमत 39 करोड़ की थी। अन्य 16 प्रापर्टी भी वसूली और कमीशनखोरी की रकम से खरीदी गई संपत्तियों को अटैच करने का अनुमति दी  जाए। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए 2 पन्नों का आवेदन देते हुए अपना तर्क प्रस्तुत करने समय मांगा था ।साथ ही न्यायाधीश को बताया कि जिन संपत्तियों को सौम्या की बताया वह परिजनों द्वारा खरीदा गया है। इसका दस्तावेजी साक्क्ष्य उपलब्ध है। विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद बचाव पक्ष को 22 सितंबर को अपना पक्ष रखने समय दिया । इसके बाद हुई सुनवाई के बाद अनुमति दे दी गई।


अन्य पोस्ट