रायपुर

बीएलए प्रशिक्षण की तिथि बदलने सीईओ से मिली कांग्रेस
23-Sep-2025 7:20 PM
बीएलए प्रशिक्षण की तिथि बदलने सीईओ  से मिली कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितंबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बीएलए प्रशिक्षण की तिथि 29 और 30 सितंबर को निर्धारित किया गया था जो कि न्यायसंगत नहीं है  क्योंकि इन्हीं दिनों में नवरात्रि के अष्टमी-नवमीं भी पड़ रही है। इस प्रशिक्षण प्रक्रिया को दिवाली त्यौहार के पश्चात् करने की मांग को लेकर कांग्रेस  का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आयुक्त पी.सी. ध्रुव से भेंट किये। इस दौरान पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, जिला ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, गिरीश देवांगन, शैलेष नीतिन त्रिवेदी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट