रायपुर

स्टेशन में बैटरी वाहन, विरोध में कुली
22-Sep-2025 7:19 PM
स्टेशन में बैटरी वाहन, विरोध में कुली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन किया। वे स्टेशन में यात्री और सामान ढुलाई के लिए बैटरी वाहनों के बढ़ते  इस्तेमाल का  विरोध कर रहे हैं।

रेल्वे लायसेंसी पोर्टर्स मजदूर सहकारी संस्था के  सदस्यों का  कहना है कि रायपुर, भाटापारा, तिल्दा, दुर्ग रेल्वे स्टेशनों में बैटरी कार का परिचालन किया जाना है। बैटरी कार के परिचालन से हम लायसेंसी पोर्टर्स के बचे खुचे कार्य पर प्रभाव पड़ेगा एवं आमदनी कम होने से परिवार चलाना मुश्किल होगा। विदित हो कि पूर्व में भी एस्केलेटर, बैटरी गाड़ी, लिफ्ट, रैम्प इत्यादि के कारण लगभग 80 प्रतिशत कार्य पहले ही कम हो चुका है।अतएव बैटरी कार के परिचालन के विरोध में सोमवार को इन लायसेंसी पोर्टर्स ने स्टेशन में प्रदर्शन के बाद  डी. आर.एम. एवं डी.सी.एम. को ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट