रायपुर

व्हीआईपी रोड पर वन-वे, फिलहाल टला
22-Sep-2025 7:06 PM
व्हीआईपी रोड पर वन-वे, फिलहाल टला

रायपुर, 22 सितंबर। माना एयरपोर्ट जाने वाली वीआईपी रोड के सेंट्रल लेन को वन वे करने का फैसला पुलिस ने टाल दिया है। इससे लगे दोनों ओर की सर्विस रोड पर दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि पहले इन दिक्कतों को दूर करने के बाद वन वे सिस्टम लागू किया जाएगा। सर्विस रोड पर के किनारे स्थित भवन होटलों फार्म हाउस की बाउंड्री और अन्य निर्माण बाधक बन रहे हैं। पहले इनका नाप-जोख कर अवैध होने पर हटाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही निगम, भू राजस्व  विभाग की मदद से अभियान चलाया जाएगा।  इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने रविवार रात वन वे लागू करने की घोषणा की थी।

 


अन्य पोस्ट