रायपुर
जीएसटी-2 रिफार्म के स्टिकर का विमोचन, दुकानों में लगेंगे
22-Sep-2025 7:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में Gst 2 रिफॉर्म के स्टिकर का विमोचन चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने किया। संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि बहुत सी वस्तुओं में टैक्स की दर कम की गई है। चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि अलग अलग सेक्टर की दुकानों के लिए स्टिकर बनाए ग?ए है। हर दुकान में आज से स्टिकर लगाए जाएंगे।विमोचन कार्यक्रम में
राजेश वासवानी जसप्रीत सलूजा पार्षद अमर गिदवानी कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया रितेश वाधवा सुनील कुकरेजा अरविंद जैन प्रशांत गुप्ता दीपक रामनानी आशीष जैन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


