रायपुर
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। डब्ल्यू आर एस कालोनी दशहरा उत्सव समिति के प्रमुख उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष दशहरा पर्व को रावण दहन न करके श्री राम विजयादशमी के रूप में आयोजित करेंगे। जैसे कि आप सबको विदित है कि वर्षों के बाद अयोध्या में हम सबके आराध्य भगवान रामलला जी के भव्य राम मंदिर की स्थापना हुई है। इस उत्साह को भव्यता देने एवं दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप भगवान श्री रामचंद्र जी के अयोध्या आगमन की खुशी में मनाएंगे।
श्री मिश्रा ने बताया की राजधानी रायपुर के डब्लू आर एस स्थित इस दशहरा मैदान में विगत 55 वर्षा से यह दशहरा उत्सव आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष भी बडे ही हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से राज्यपाल , मुख्यमंत्री एवं समस्त मंत्री, सासंद, विधायक एवं आयोग/मंडल के अध्यक्ष, आयोजन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।
रावण 110, मेघनाद और कुंभकरण 85-85 फीट के
इस दशहरा उत्सव के लिए 110 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाया जा रहा है। जो प्रदेश का सबसे ऊंचा पुतला होगा। रावण के पुतले के लिए तीन अलग-अलग आकार के सिर बनाए जाएंगे। रावण के अलावा, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले भी बनाए जाएंगे, जिनकी ऊंचाई 85-85 फीट रखी जाएगी।


