रायपुर

ब्रह्मपुर -उधना अमृत भारत एक्सप्रेस 27 से, केवल रायपुर में स्टापेज
20-Sep-2025 6:48 PM
ब्रह्मपुर -उधना अमृत भारत एक्सप्रेस  27 से, केवल रायपुर में स्टापेज

इस ट्रेन में कोई भी एसी डिब्बे नहीं होंगी, रायपुर के बाद गोदिया स्टापेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 सितंबर। जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनओडिशा के भरमपूर (ब्रह्मपुर) से उधना (सूरत ) के बीच शुरू  होने जा रही है।  यह नयी ट्रेन  सीधी लंबी दूरी की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी और पूर्वी, मध्य तथा पश्चिम भारत के अनेक महत्वपूर्ण जिलों और शहरों को जोड़ेगी।

यह अमृत भारत ट्रेन  नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, टिटलागढ़, रायगड़ा, विजयनगरम और पालासा समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर स्टॉप रहेगा। हालांकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर अभी इस ट्रेन के उद्घाटन की तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं?

160 से 180 स्पीड के बीच दौड़ेगी ट्रेन: अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड लगभग 160 से 180 किमी प्रति घंटा तक होगी और इस ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे. जिनमें से 11 कोच जनरल क्लास के होंगे, 8 कोच स्लीपर क्लास के होंगे, 1 पेंट्री कार, 2 कोच सेकंड क्लास के होंगे. इसके अलावा इस ट्रेन में एक कोच दिव्यांग यात्रियों को ध्यान में रखते हुए लगाया जाएगा।


अन्य पोस्ट