रायपुर

यादव को नांदगांव, खुशवंत गुरू को सक्ती और अग्रवाल को जीपीएम जिला प्रभार
20-Sep-2025 6:44 PM
यादव को नांदगांव, खुशवंत गुरू को सक्ती और अग्रवाल को जीपीएम जिला प्रभार

रायपुर, 20 सितंबर।सीएम विष्णु देव साय ने अपने तीन नए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा है। इसके लिए तीन पुराने मंत्रियों के प्रभार कम किए गए हैं। गजेंद्र यादव को राजनांदगांव, खुशवंत गुरू को सक्ती और राजेश अग्रवाल को जीपीएम का प्रभार दिया गया है।

 


अन्य पोस्ट