रायपुर
स्कूलों को सीबीएसई के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2025-26 की मुख्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए क्लास 10 और 12 के उम्मीदवारों की लिस्ट से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को साफ चेतावनी दी है कि छात्रों के नाम, जन्मतिथि और विषय चयन में जरा-सी भी गलती न हो, वरना उसकी जिम्मेदारी सीधे स्कूलों पर होगी। सीबीएसई ने कहा है कि इस बार करेक्शन विंडो 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध रहेगी। इस दौरान स्कूल पहले से सबमिट किए गए डेटा में भी सुधार कर सकेंगे।
बोर्ड ने साफ किया है कि छात्रों के नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि और विषयों का चुनाव एडमिशन रिकॉर्ड से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। खासकर विषय कोड्स चुनते वक्त स्कूलों को ज्यादा सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
क्लास 10 के लिए : हिंदी ्र (002), हिंदी क्च (085), उर्दू ्र (003), उर्दू क्च (303), मैथ्स स्टैंडर्ड (041), मैथ्स बेसिक (241) जैसे विषयों के कोड सही से दर्ज करने होंगे। क्लास 12 के लिए : हिंदी कोर (302), हिंदी इलेक्ट्रिव (002), इंग्लिश कोर (301), इंग्लिश इलेक्ट्रिव (001), संस्कृत कोर (322), संस्कृत इलेक्ट्रिव (022), उर्दू कोर (303), उर्दू इलेक्ट्रिव (003), मैथ्स (041), एप्लाइड मैथ्स (241) आदि विषयों का ध्यान रखना जरूरी है।
सीबीएसई ने बताया कि अगर कोई स्कूल समय पर रुह्रष्ट जमा कर चुका है और फीस भी भर दी है, लेकिन बाद में गलती पकड़ में आती है, तो भी अंतिम तिथि तक सुधार संभव है। हालांकि, ऐसे मामलों में एडिट करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सुधार की प्रक्रिया के बाद हर छात्र के लिए डेटा वेरिफिकेशन स्लिप जेनरेट की जाएगी। अगर उस स्तर पर भी कोई त्रुटि मिलती है, तो स्कूलों को उसे अपडेट करने का अंतिम मौका मिलेगा।
बोर्ड ने यह भी कहा कि रुह्रष्ट फॉर्म भरते समय क्लास 9 और 11 के लिए भी स्कूलों को इन्हीं गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।


