रायपुर

5,269 जेआरएफ और एपी, 54 885 केवल पीएचडी एडमिशन व एपी के लिए क्वालिफाई
15-Sep-2025 7:41 PM
5,269 जेआरएफ और एपी, 54 885 केवल पीएचडी एडमिशन व एपी के लिए क्वालिफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 सितंबर। एनटीए ने यूजीसी नेट जून परीक्षा 25 का सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। नेट जून 2025 सफल 1,28, 179 उम्मीदवारों में से 5, 269 जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर और 54, 885 केवल पीएचडी एडमिशन व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई हैं।बता दें कि यह परीक्षा 25 से 29 जून  को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी और परिणाम 21 जुलाई को जारी किए गए थे।

ऐसे में अब सभी सफल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ह्वद्दष्ठ्ठद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉग इन करना होगा. यह सारी जानकारी सबमिट करते ही सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्म में स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

बता दें कि यह परीक्षा 25 से 29 जून 2025 को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी और परिणाम 21 जुलाई को जारी किए गए थे।यूजीसी नेट जून 2025 में कितने उम्मीदवार हुए सफल ऑफिशियल डेटा के अनुसार इस परीक्षा में 1,28, 179 उम्मीदवार पास हुए हैं।

 

 

 जबकि यह परीक्षा 7.52 लाख लोगों ने दी थी. वहीं,  10.19 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


अन्य पोस्ट