रायपुर

गरबा के नाम पर फुहड़ता न हो-बजरंग दल
15-Sep-2025 7:34 PM
गरबा के नाम पर फुहड़ता न हो-बजरंग दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 सितंबर। आगामी नवरात्रि पर्व को शालीनता से आयोजित करने जिला प्रशासन से  कदम उठाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल रायपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वे हिंदू त्योहारों को इवेंट बनाना बंद करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि शक्ति साधना उपासना का पर्व नवरात्र और गरबा के नाम से फुहड़ता ना हो इसे ले कर प्रशासन कार्रवाई करें।   


अन्य पोस्ट