रायपुर

रजवाड़ा सिटी से दो नाबालिग लडक़े, मठपुरैना से दो लड़कियां कल से लापता
14-Sep-2025 6:57 PM
रजवाड़ा सिटी से दो नाबालिग लडक़े, मठपुरैना से दो लड़कियां कल से लापता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 सितंबर। दलदल सिवनी के रजवाड़ा सिटी सोसाइटी से दो नाबालिग बच्चे  कल से लापता हैं। सावित्री बाई फुले स्कूल में 7 वीं क्लास के छात्र वंश वर्मा और सूर्या वर्मा स्कूल से आने के बाद सोसायटी में खेल और सायकल चला रहे थे। दोनों की उम्र 11,12 साल बताई गई है। आपस में दोस्त दोनों ही सोसाइटी से गायब हुए हैं। दोनों की साइकलें सोसाइटी के बाहर लावारिस खड़ी मिली है। नाते रिश्तेदारों और आसपास रात भर की पतासाजी के बाद पता न चलने पर परिजन रविवार सुबह विधानसभा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इनकी तलाश कर रही है। आसपास के सभी थानों और पेट्रोलिंग टीम को भी अलर्ट किया गया है।

इधर मठपुरैना से भी शनिवार शाम को दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई। इनमें से एक 15 वर्ष और दूसरी 14 वर्ष 14 दिन आयु की है। शाम 6 बजे से लापता इन बालिकाओं का पता नहीं चलने पर परिजनों ने आधी रात बाद टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

रात भर गायब रही अवनि मिल गई

दूसरी तरफ कल इंद्रानगर शुक्रवारी बाजार से गायब हुई  अवनि जोशी पिता धर्मराज जोशी (7)  आज सुबह मिल गई। बालिका अपने घर के पास आस पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी ।जहां अंतिम बार देखी गई है ।रात्रि तक घर नहीं आने पर परिजनों ने थाना उरला में धारा 137(2) का मामला दर्ज कराया था। यह बालिका आज सुबह मिल गई।


अन्य पोस्ट