रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितम्बर। राजधानी के वीआईपी रोड चौक स्थित एक मॉल के सामने नवनिर्मित अपार्टमेंट में खूनी वारदात की खबर है। यह घटना दो दिन पहले की है और इस पर अब तक न तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी कोई कार्रवाई की।
हमारे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह घटना मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात की है। राम मंदिर के पीछे स्थित इस नवनिर्मित अपार्टमेंट के एक फ्लोर पर खून से सना चाकू और फ्लोर पर खून बिखरा पड़ा था। खबर के अनुसार
फुल फर्निश्ड अपार्टमेंट के खाली फ्लैट्स पार्टियों के आयोजन के लिए एक दो दिन के किराए पर दिए जाते हैं। इसी के तहत उस रात अपार्टमेंट के इस फ्लोर के एक फ्लैट में एक पार्टी हुई थी।और इसमें एक युवक का गला कट गया था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाते समय यह खून फ्लोर पर बिखरा पड़ा था। इस घायल को पार्टी में शामिल अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घायल को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत को लेकर कोई खबर नहीं है।
घटनास्थल में पानी की तरह बह निकले खून के ढेर को देखकर घायल के जीवित होने की संभावना कम जताई गई है।
घायल को अस्पताल ले जाने के बाद इसी फ्लोर के पड़ोसी ने बिखरे पड़े खून, पड़ी चाकू ,पेरों के निशान का वीडियो बनाया। चाकू हरे हरे रंग के हत्थे के साथ है। यह भी बताया गया कि घटना के बाद तडक़े 5 बजे अपार्टमेंट के मालिक बिल्डर अपने कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे और खून से सने फ्लोर की सफाई कराई। मामला बड़े रसूखदार बिल्डर के अपार्टमेंट का होने से अन्य रहवासी सामने नहीं आ रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि बिल्डर मामला छिपा रहे हैं। वहीं घायल मां परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत तेलीबांधा पुलिस में नहीं की गई है।
यहां बता दें इस निर्माणाधीन भवन में 9 माह पहले एक दुर्घटना हुई थी। सातवें माले की छत ढहने से दो मजदूरों की मौत हुई थी।
इस बीच फ्लैट नंबर 1607 निवासी आदित्य सलूजा ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि यह फ्लैट मेरा है, जहां 6 सितंबर की रात कोई अपराधिक घटना नहीं हुई। एक्सीडेंटर घटना थी। चाकू से मेरा हाथ कट गया था। अफवाहों से बचिए।