रायपुर

जीएसटी में कमी का प्रचार करेंगी बृजमोहन, अमर की कमेटी, यशवंत-संजय भी शामिल
13-Sep-2025 9:09 PM
जीएसटी में कमी का प्रचार करेंगी बृजमोहन, अमर की कमेटी, यशवंत-संजय भी शामिल

सभी निकाय प्रस्ताव पारित कर पीएम का करेंगे धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितंबर। भाजपा ने जीएसटी में कमी के बाद व्यापक प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यक्रमों के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में महामंत्री यशवंत जैन को प्रदेश का संयोजक बनाया गया है।

कमेटी में यशवंत जैन के अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय, और रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा सदस्य हैं।

बताया गया कि जीएसटी में कमी के बाद फायदे का जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाएगा। विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन होगा। लाभार्थियों का सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलेगा। प्रदेश के सभी निकाय प्रस्ताव पारित कर जीएसटी में कमी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे। जीएसटी की कमी से आम लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इसमें व्यापारी और अन्य संगठनों की भी भागीदारी रहेगी। पूरे प्रदेश में होडिंग्स लगाए जाएंगे।

पार्टी नेताओं का मानना है कि जीएसटी में सुधार को ऐतिहासिक कदम है। इससे रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। इससे न सिर्फ लोगों की बचत में बढ़ोतरी होगी बल्कि जीएसटी कानूनों के सरलीकरण से उद्योगों-व्यापारियों के साथ ही किसानों को फायदा होगा। न्यूनतम प्रति परिवार 50 हजार की बचत होगी। जीएसटी में सुधार आर्थिक महाशक्ति के रूप में खड़ा करने का प्रयास है।

22 सितंबर से जीएसटी के नए प्रावधान लागू होंगे,उसी कीमतों में कमी होना शुरू हो जाएगा।

ललित बने रायपुर नगर की कमेटी के संयोजक

रायपुर शहर जिला भाजपा के संयोजक ललित जैसिंघ को बनाया गया है। ललित के साथ सुरेश पटेल, विकास सेठिया और तनेश आहूजा कमेटी के सदस्य हैं। कमेटी चारों विधानसभा में प्रचार-प्रसार करेगी। प्रदेश के सभी जिलों के लिए कमेटी बनाई गई है।


अन्य पोस्ट