रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितम्बर। रोहिणी पुरम तालाब के पास गुरुवार शाम दो गुटों में हुए गैंगवॉर पर पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं बड़ी संख्या में दोनों गुटों के हमलावर फरार हैं।
पुलिस के अनुसार 11 सितंबर को शाम 07 से 07.30 के मध्य प्रार्थी अपनी क्रेटा कार सीजी-04 एलएस-70738 में अपने दोस्त मोहम्मद अमान, आकाश ठाकुर के साथ साथ गोल चौक से सुन्दर नगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वासुदेव हास्पिटल के पास, रोहणीपुरम तालाब में शहरूख भण्डार अपनी एक्टिवा में आया तथा राजिक नागा, गौरव हेपट, शुभम मिश्रा एवं अन्य भी वहॉं आ गये । आपसी पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों पक्षों के द्वारा अपने पास रखे हॉकी के स्टीक एवं नुकिले वस्तु पत्थर आदि से हमले किए।
इस मारपीट से दोनों पक्षों के सिर एवं माथा तथा बाये हाथ, गर्दन के पीछे, दाहिने पैर के घूटना में चोटें आईं। प्रकरण में दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना डीडी नगर में कांउटर अपराध क्रमांक 409/25 धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 410/25 धारा 109(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनमें से एकगुट के शुभम मिश्रा 29 साकिन आनन्द विहार जागृति कूल के पीछे, भाठागांव तथा आयुष अग्रवाल 24 निवासी युनी होम कॉलोनी और दूसरे से
द्वितीय पक्ष के आरोपी ओम दुबे 25 मोतीलाल नगर सरस्वी नगर , वैभव रंगी उर्फ हैप्पी रंगी 25 व्हीआईपी चौक सुन्दर नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में दोनों पक्षों के मध्य काउंटर एफआईआर दर्ज किया जाकर विवेचना जा रहा है।