रायपुर

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर उड़ाए 20 लाख
13-Sep-2025 8:45 PM
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर उड़ाए 20 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 सितम्बर। नेवरा थाना इलाके में ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में कृष्णा नगर निवासी सतीश कुमार के साथ किसी व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर 20 लाख रूपए ठग लिए। पुलिस के डेली रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना एक माह पूर्व की है।

जब सतीश कुमार को मोबाइल 7349202129 के  धारक मानक सेठ  ने वॉट्सएप के माध्यम से शेयर मार्केट की जानकारी भेजी थी। जिसमें ठग ने उसे इन्वेस्टमेंट करने पर जल्द दोगुना मुनाफा मिलने का ऑफर दिया था। सुनील उसकी बातों में आ गए। और उसने सहमति दे दी। इसके बाद मानक सेठ नाम के व्यक्ति ने उसे एक ग्रुप में जोड़ा। जहां से शेयर ट्रेडिंग से जूडे जानकारी दी जाती थी। तब सतीश का शुरूआत में इनवेटर और प्राॅिफट की जानकारी साझा कर भरोसे में लिया गया। इसके बाद मोबाइल धारक ने उससे ट्रेडिंग करने के लिए पैसे मांगे।

 जिस पर सतीश ने भरोसा बताए गए खाता में किश्तों में 20.05 लाख रूपए जमा करा दिए। जिसके बाद से सतीश को न तो कमीशन मिला न ही पैसे वापस हुए। ठगी होने के शक मे उसने नेवरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करार्ई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आईटी 66डी और 318-4 का अपराध दर्ज किया है। पूछमाछ कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।


अन्य पोस्ट