रायपुर
विधायी संस्थाओं में संवाद और चर्चा जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम-डॉ. रमन
13-Sep-2025 8:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितम्बर। छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सचिव दिनेश शर्मा बेंगलूरू में आयोजित तीन दिवसीय (सीपीए) राष्ट्रकुल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 11 वें सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। कल अपने संबोधन में संवाद और चर्चा-जन विश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम है’’- विशय पर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने कहाकि-विधायी संस्थाएं केवल बहस का अखाड़ा नहीं है, बल्कि वे समस्याओं को सुलझाने का केन्द्र भी हैं। जब किसान, युवा एवं महिलाओं के मुद्दे विधायी मंच पर चर्चा का विषय बनते हैं, तो इनसे सरकार को दिशा मिलती है कि किन क्षेत्रों में तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, और कौन से समाधान सबसे उपयुक्त होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे