रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितम्बर। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी मुकेश अहलावत विधायक, का प्रदेश का व्यापक दौरा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि वे जोन वार संगठनात्मक बैठक लेकर प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में चुनावी वादों व नरेंद्र मोदी के गारंटी के विरुद्ध किए जा रहे जन विरोधी कार्यों तथा शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली की गिरते स्तर पर पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का विस्तृत मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें प्रदेश में जारी एनएचएम आंदोलन के संबंध में भी समीक्षा करेंगे। गुरुवार को बिलासपुर जांजगीर लोकसभा, शुक्रवार को को दुर्ग जोन में दुर्ग व राजनांदगांव लोकसभा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। शनिवार को रायपुर जोन जिसमें रायपुर महासमुंद लोकसभा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की 11 शंकर नगर सिंधु भवन में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, महासचिव एवं प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, उत्तम जायसवाल, तेजेंद्र तोड़़ेकर, नंदन सिंह, देवलाल नारेटी, दुर्गा झा व, एम एम हैदरी, परमानंद जांगडे,अजीम खान, संतोष कुशवाहा, नवनीत नंदे, विजय गुरूबक्क्षानी, पुनारद निषाद, कलावती मार्को, शिव शर्मा, सागर क्षीरसागर, आर एस ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर आदि के नेतृत्व में पदाधिकारी शामिल हुए।