रायपुर

रायपुर, 13 सितम्बर। प्रगतिशील यादव महासंघ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अब तक दिवंगत हुए 32 आजीवन सदस्यों की सामाजिक सेवाओं को यादों में संजोकर रखने निमित्त उनके परिवारजनों का अभिनंदन किया जाए। तदानुरूप 21 सितम्बर को वृन्दावन हॉल में समाज गौरव सम्मान का आयोजन किया जाएगा । श्राद्ध के अंतिम दिन स्मृतिशेष कृष्णमित्रों को सुरमयी श्रद्धांजलि दी जाएगी ।।
बैठक में जितेंद्र बहादुर यादव, सत्येंद्र यादव, संजय यादव, उपेन्द्र सिंह, राजेंद्र यादव, डॉक्टर एन पी यादव, एल पी गोपाल, राकेश यदु, रामलाल यादव, अशोक यादव, राजेश यादव, श्रीमती किरण यादव, श्रीमती स्मिता यादव, सुजीत सिंह, देव यादव, रविंद्र सिंह यादव, हेमंत यादव, विजय यादव, आदि ने शामिल हुए।
महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर हाल फ़िलहाल संगठन से जुड़े नए आजीवन सदस्यों का वंदन सत्कार कर उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों से रूबरू होंगे।