रायपुर

चार गुना मुनाफा का दिया था झांसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितम्बर। राजधानी रायपुर में एक शख्स से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम फ्राड हो गया। अज्ञात मोबाइल धारक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर शेयर ट्रेडिंग में चार गुना मुनाफ का झांसा देकर 71.50 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 318- 4 का अपराध दर्ज किया है।
बजरंग चौक कोटा निवासी डाकेश्वर सिंह 47 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लून माह में उसके फेसबुक पर किसी श्रेया अग्रवाल नाम की अज्ञात महिला का फें्रड रिक्वेस्ट आया थ। जिसे एक्सेप्ट करने पर उसने एक लिंक भेजा और कहा कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर चार गुना मुनाफा होगा। इस प्रकार श्रेया अग्रवाल, अराध्या अग्रवाल, हर्षवर्धन, नीरज अग्रवाल एवं अन्य व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने यह कहकर विश्वास दिलाया कि एक विशेष ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से रकम चार गुना हो जाएगी।
डाकेश्वर उनकी बातों में आ गया। और उसके दिए गए लिंक को ओपन कर जुड़ गया। आरोपियों ने उससे 2 से 15 जुलाई के बीच बीच अलग-अलग बैंक खातों में यूपीआई, आईएमपीएस और आरटीजीएस के माध्यम से 19.50 लाख रूपए जमा कराए गए। शुरुआत में मामूली मुनाफा दिया। इस पर डिकेश्वर को उन पर भरोसा हो गया। जिसके बाद उसने डबल मुनाफ का ऑफर मिलने पर उसके मांगी गई रकम 52 लाख रूप्ए खाता में जमा करा दिए। जब कमीशन बडने पर उसने पूरा पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने उसे टैक्स और पेनाल्टी के नाम पर और पैसे की मांग करने लगे।
डिकेश्वर ने बताया कि जब उन्होंने पैसा वापसी पर जोर दिया तो आरोपियों ने धमकी भरे संदेश भेजे और ट्रेडिंग बीच में छोडऩे पर अतिरिक्त शुल्क की मांग की। इसके बाद डिकेश्वर ने अपनग साथ ठगी होने के शक में इसकी शिकायत साइबर सेल को दी। पुलिस ने मामल को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस समेत अन्य धाराओं का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।