रायपुर

प.बंगाल में अराजकता और अशांति है - विधायक घोष
12-Sep-2025 9:05 PM
प.बंगाल में अराजकता और अशांति है - विधायक घोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 सितंबर। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक सुशांत घोष ने  प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, श्यामाप्रसाद चक्रवर्ती एवं राजीव चक्रवर्ती के साथ  पिपरौद कालोनी दौरा किया। श्री घोष ने कहा कि प. बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बैनर्जी बंगाल में यह दुष्प्रचार कर रही है कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाली समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें शासन की ओर से सारी सुविधाएं मिल रही है, हमारे साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रवासी विधायक श्री घोष को महतारी वंदन योजना, कृषि कल्याण योजना की जानकारी दी।

गौरतलब है कि पिपरौद कालोनी एक शरणार्थी बस्ती है, यहां पर बंगाली समुदाय के लोग निवास करते हैं।  श्री बजाज ने शासन व्यवस्था के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ में सबका साथ सबका विकास पर आधारित योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल, आईटी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शांतनु सिन्हा, पूर्व एल्डरमैन हेमंत तारक, परगना धीवर समाज अध्यक्ष वेदव्यास तारक, नवापारा मंडल महामंत्री  चेतन साहू, पूर्व जनपद सदस्य  कमलनारायण साहू, पूर्व सरपंच  वाय के साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्तिक राजवंशी, सोसायटी अध्यक्ष किसन साहू, सरपंच प्रतिनिधि भीखम साहू एवं नरेंद्र देव वर्मन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट