रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। एक तरफ महिला बाल विकास, स्वास्थ विभाग आंगनबाड़ी केंद्रो के जरिए सूपोषण टीकाकरण अभियान चलाने का दावा करता है वहीं राजधानी के ही केंद्रो के बच्चों को सेहत को लेकर कई तरह की तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है। बीरगांव के दो केंद्रों के बच्चों की हेल्थ चेकअप में आए नतीजों से राजधानी ही नहीं प्रदेश भर की स्थिति समझी जा सकती है।
जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही प्रोजेक्ट धडक़न के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है। बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराना।
बिरगांव के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 24 (सुभाष चौक) और केंद्र क्रमांक 25 (आजाद चौक) में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 144 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 46 बच्चे सुभाष चौक और 98 बच्चे आजाद चौक से थे। इसी तरह से केन्द्र क्रमांक 26 में 55, 27 में 25 बच्चों की भी जांच की गई। किसी भी बच्चे में जन्मजात हृदय रोग के लक्षण नहीं पाए गए।