रायपुर

विसर्जन के दौरान मारपीट, गर्भवती को लात मारा
11-Sep-2025 7:03 PM
विसर्जन के दौरान मारपीट, गर्भवती को लात मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितम्बर। राजधानी रायपुर और ग्रामीण इलाकों में गणेश विसर्जन के दौरान मारपीट की घटनाएं सामने आई है। झगड़ा बीच बचाव के दौरान गर्भवती महिला पर भी हमला हुआ।

तिल्दा नेवरा पुलिस के मुताबिक ग्राम अल्दा निवासी पंकज कुमार वर्मा  ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 की शाम को मोहल्ले में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम था। इस दौरान सभी लोग डीजे में नाचते-गाते गांव के तालाब में मूर्ति विसर्जन करने गए थे। जभी तालाब के पास गांव के विवेक वर्मा, योगेश सेन और उसके साथी तालाब के पास आकर भुनेश्वर वर्मा के साथ बेवजह गाली गलौज कर झगडा कर रहे थे। जिसे बीच बचाव  करने पर लडक़े वहां से चले गए। जो करीब रात्रि 7.30 बजे विवेक वर्मा अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर घर में जबरन घुसकर बोला ज्यादा होशियार बन रहा है कह कर गाली गलौज कर रहा था। इस बीच दोनों के बीच हाथपाई शुरू हो गई। इस देख बीच बचाव करने आई स्वाती वर्मा, टीकेश्वर वर्मा एवं मंजू वर्मा, विकास वर्मा के साथ विवेक और उसके साथियों ने हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। इस दौरान लडक़ों ने गर्भवती महिला पर लात से हमला कर दिया।

उधर खरोरा के ग्राम पचरी में भी परसों रात में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे में डांस करते धक्का लगने की बात को लेकर विवाद हो गया। गौरव चर्तुवेदी और उसके साथियों ने उकेश्वर के साथ गाली गलौज कर  हिाथ मुक्का एवं लात घुसा से मारपीट किया।

खमतराई इलाके में कल रात विसर्जन के दौरान ऋषभ का दिनदयान साहू के साथ पुराने बात को लेकर विवाद हुआ। रात 9.30 बजे मोहल्ले के दीनदयाल साहू व सोनू साहू मुझे पूरानी बातो को लेकर  गाली गलौज कर रहे थे। जिसे मना करने पर दीनदयाल साहू व सोनू साहू नेे जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से तथा सोनू साहू ईट से मारपीट हमला कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की ।

 


अन्य पोस्ट