रायपुर

श्रीराम मंदिर के सामने स्थाई डिवाइडर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभागार में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आज आयोजित हुई 7 इसमें राजधानी शहर एवं स्टे हुए ग्रामीण क्षेत्र की यातायात प्रबंधन और सडक़ सुरक्षा को पर विचार-विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख निर्णय इस प्रकार रहे- व्हीआईपी रोड पर यातायात संकेतक बोर्ड लगाने , श्रीराम मंदिर तिराहा से मंदिर तक बने अस्थायी डिवाइडर को स्थायी करने ।
फुंडहर चौक एवं पीटीएस क्षेत्र में सुधार कार्य- फुंडहर चौक पर रोटेटरी निर्माण, पीटीएस चौक पर डिवाइडर की ओपनिंग को छोटा करने के साथ ही सर्विस रोड हेतु चैनलाइजर बनाने का निर्णय लिया गया।तेलीबांधा कृष्ण कुंज अवंति विहार मार्ग को शीघ्र चालू कराने तथा थाना तिराहे पर पीक आवर्स में लगने वाले जाम की समस्या के समाधान पर जोर दिया गया। ट्रैफिक वार्डन की संख्या में वृद्धि- ट्रैफिक वार्डनों की संख्या 25 और बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन- सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले नेकदिल नागरिकों (गुड सेमेरिटन) को प्रोत्साहन राशि आबंटित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन ट्रैफिक एएसपी डॉ प्रशांत शुक्ला, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।