रायपुर
ठाकरे परिसर के सामने कार व बाइक में भिड़ंत, दो घायल
11-Sep-2025 6:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखा गया। इसमें तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक युवती और दो युवक घायल हो गए। बीच सडक़ पर पलटी कार को देखकर उसकी रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना की सूचना पर माना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के सामने हुआ।सीएसपी लंबोदर पटेल ने बताया कि कार में तीन लडक़ी सवार थी, जिसमें एक लडक़ी घायल हुई है। वहीं बाइक सवार दो युवक भी घायल हुए हैं।सभी का इलाज जारी है। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे