रायपुर

घरों में प्रार्र्थना सभा के विरोध को रोकने कलेक्टर को संयुक्त ईसाई समाज का ज्ञापन
11-Sep-2025 6:18 PM
घरों में प्रार्र्थना सभा के विरोध को रोकने कलेक्टर को संयुक्त ईसाई समाज का ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। घरों में होने वाली प्रार्थनाओं के विरोध पर कार्रवाई करने,और नियमित प्रार्थना सभा संचालन करने के पक्ष में कार्यवाही करने की मांग को लेकरसंयुक्त ईसाई समाज के लोग गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ईसाई समाज पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण और जबरन बुलाए जाने के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि उन्हें प्रार्थना सभा में सुरक्षा दी जाए। मांग पूरी नहीं होने पर आगे अर्धनग्न प्रदर्शन, रैली और सभा जैसे बड़े प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी रायपुर छत्तीसगढ़ के हैं, जिसमें रायपुर शहर के समस्त पादरी फेलोशिप, लीडर संगठन और विभिन्न ईसाई संस्थाएं सम्मिलित हैं। जिनके द्वारा हम विगत कई वर्षों से घरेलू प्रार्थना सभा संचालित करते आ रहे हैं। ईसाई धर्म में अपनी आस्था के अनुसार एक जगह इक_ा होकर शांतिपूर्वक प्रार्थना आराधना करने की परंपरा है, जिसका हम पालन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पवित्र धर्मशास्त्र बाइबिल में भी घरों में प्रार्थना सभा किए जाने का उल्लेख मिलता है, जो कि आज तक अनवरत हर जगह चलती आ रही है।

 

थैंक्सगिविंग प्रेयर

रायपुर, 11 सितंबर। राजधानी में जीजस काल्स संस्था सेवा कार्यों में लगी है। संस्था प्रमुख डॉ. पॉल दिनाकरन के 63वें जन्मदिन पर कई सेवा कार्य किए गए। यीशु बुलाता रायपुर प्रार्थना भवन और सेंट्रल रीजन द्वारा रायपुर में डॉ. पॉल दिनाकरन के विजन को दृष्टिगत रखकर एक थैंक्सगिविंग प्रेयर का आयोजन किया गया। इस अवसर के मुख्य अतिथि समाजसेवी और पास्ट्रेट कोर्ट के चेयरमैन जॉन राजेश पॉल थे। कार्यक्रम में प्रोत्साहन के वचन और प्रस्तुतियां नहेमायाह अब्राहम, मनीष भारद्वाज, डॉ. आशीष चौरसिया, आशीष कुमार और जॉन जॉर्ज द्वारा दी गईं। प्रार्थना सभा के साथ-साथ सेंट्रल रीजन में सेवा कार्य भी किए गए। वृद्धाश्रम, अनाथालय और जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।


अन्य पोस्ट