रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विष्णु के सुशासन की पोल खुलने लगी है। विष्णु के कथित सुशासन से भाजपा के कार्यकर्ता ही नाराज है। दो साल के अंदर ही आम आदमी के साथ भाजपा के कार्यकर्ता का भी सरकार से मोहभंग हो गया है। धमतरी जिला के आछोटा गांव के 400 कार्यकर्ताओं ने धमतरी जिला भाजपा कार्यालय की दीवार पर अपना इस्तीफा चिपका दिया। भाजपा जो साय का सुशासन का ढिंढोरा पीट रही हैं उसे भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही आईना दिखा दिया है और बता दिया सुशासन नहीं भ्रष्टाचार हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में स्वागत है।
बैज ने कहा कि यह सरकार युवाओं का भरोसा पूरी तरह से खो चुकी है। एडीईओ भर्ती, वन रक्षक, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा, आर आई प्रमोशन परीक्षा सहित विगत 20 महीनो के दौरान जितने भी प्रमोशन और भर्ती परीक्षा हुए हैं वे सभी संदेश के घेरे में हैं। किसी एक परीक्षा में 100 में से 27 प्रश्न के उत्तर गलत होना अर्थात लगभग एक तिहाई प्रश्न पत्र पर ही सवाल खड़ा होना सरकार और परीक्षा एजेंसी की क्षमता पर सवाल है। साव जी 717 सडक़ो का कार्य आदेश कहां है?: बैज ने कहा कि सूचना के अधिकार में खुलासा हुआ है कि साय सरकार ने पिछले पौने दो सालों में मात्र 2 सडक़े बनाया है उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इसके विपरीत दावा करते है कि उनकी सरकार ने 717 सडक़े स्वीकृत की है तथा काम चल रहा है। हमने उनको चुनौती दिया था कि वे 717 सडक़ों का वर्क आर्डर सार्वजनिक करे एक महिना से अधिक हो गया आज तक अरूण साव जी उन 717 सडक़ो का कार्य आदेश सार्वजनिक नहीं किया कैसे करेंगे जब स्वीकृत ही नही हुआ तो कहां से वर्क आर्डर लायेंगे?
बीसीसीआई के साथ एमओयू का प्रस्ताव विचाराधीन
रायपुर,11 सितंबर। डिप्टी सीएम अरुण साव ने गुरुवार को यहां बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम के हस्तांतरण के मसले बीसीसीआई के साथ एमओयू का प्रस्ताव है। साव ने बैज के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, बस्तर में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स कनेक्ट हो रहा है। लेकिन यह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि, दीपक बैज बस्तर का विकास नहीं चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि बस्तर में तरक्की आए। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, खेल विभाग का नवीन दायित्व मिलने के बाद खेल से जुड़े प्रतिनिधि मिलने पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनसे खेलों और खिलाडिय़ों के विकास पर चर्चा हो रही है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की है। नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है। और बीसीसीआई के साथ एमओयू करने का मामला सरकार के समक्ष विचाराधीन है।