रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर। बुधवार को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी छत्तीसगढ़ ञ्च2047 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि युवाओं से अपेक्षा है कि सामुहिक भागीदारी द्वारा ही शहर एवं छत्तीसगढ़ का विकास किया जा सकता है। संगोष्ठी में मुख्यवक्ता डॉ. शशांक शर्मा, अध्यक्ष, साहित्य अकादमी ने कहा छत्तीसगढ़2047 के लिए राज्य शासन के नीति आयोग द्वारा मिशन तैयार किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के चहूंमुखी विकास की योजना तैयार हो सके। प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में 2 सितंबर से 12 सितंबर तक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रीति शर्मा, प्राचार्य, शासकीय शहीद नंदकुमार पटेल महाविद्यालय बीरगांव ने कहा राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षण संस्थानों में वृद्धि हुई है यहाँ चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में आई आई टी, आई आई एम जैसे बड़े संस्थानों की स्थापना से यहाँ के प्रतिभावान छात्रों को लाभ मिला है। कार्यक्रम को डॉ. रागिनी पाण्डेय, डॉ. महेंद्र सार्वा, डॉ गौतमी भतपहरी ने डॉ. कीर्ति श्रीवास ने भी संबोधित किया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. कर्मिष्ट शंभरकर के संयोजन में प्रतिभावान छात्राओं और उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रीति कंसारा रहीं। कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक डॉ. कल्पना मिश्रा व आभार कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. रितु मारवाह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक डॉ. जया तिवारी, डॉ. वैभव आचार्य, डॉ. अनुभा झा, डॉ रेखा दीवान , डॉ अलका वर्मा , मंजू कोचे, कविता ठाकुर,प्रीति जायसवाल , प्रतिभा साहू , ज्योति मिश्रा , संध्या ठाकुर एवं अन्य उपस्थित रहे। क्रीड़ा एवं योग की छात्राओं ने योग नृत्य और पंथी नृत्य तथा नम्रता गुप्ता ने गीत गाया ।


