रायपुर

पैसा मांगने, डीजे गाड़ी हटाने पर विवाद, चाकूबाजी
10-Sep-2025 8:00 PM
पैसा मांगने, डीजे गाड़ी हटाने पर विवाद, चाकूबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। राजधानी में पिछले दो दिनों में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें गुपचुप का पैसा मांगने, सडक़ पर खड़ी डीजे गाड़ी हटाने, ताश पत्ती और आटो किराया को लेकर विवाद हो गया। इस बीच चाकू, कड़ा और हाथ मुक्कों से हमला हुआ।

आजाद चौक पुलिस के मुताबिक रंग बहादुर कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका भाई सप्रे मैदान के पास रोड में गुपचुप का ठेला लगाते हैं। रोज की तरह सोमवार को भी उसका छोटा भाई संदीप बुढापारा के पास गुपचुप लगाया था।  जहां रात 11 ब्राम्हणपारा निवासी प्रांजल चौबे का ठेला मे गुपचुप के पैसा लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर कल रात प्रांजल रात संदीप कुशवाहा के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसको मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे धारदार वस्तु से हमला कर दिया। इस हमने में संदीप को हाथ के कलाई ,कमर में चोट आई। 

उधर सरस्वती नगर पुलिस ने नवीन मोंगराज कि शिकायत पर

गोलू, जय जगत एवं बिल्लू के खिलाफ मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया है। नवीन ने बताया कि बीएसयुपी कालोनी कोटा में रहता है। और डीजे आपरेटर का काम करता है। कल शाम को वह डीजे धुमाल गाड़ी को लेकर महाराज दुकान के पास पुराना बीएसयुपी कालोनी गया था। वहीं पर गोलू, जय जगत एवं बिल्लू खडे थे। जो गाड़ी को जल्दी निकाल  कहकर गाली गलौज करने लगे। जिसे भाई संजय मोंगराज के गाली देने से मना करने पर गोलू, जय जगत एवं बिल्लू ने जान से मारने की धमकी संजय मोंगराज को हाथ मुक्का से एवं गोलू किसी नुकीली वस्तु से हमला कर चोट पहुंचाया।

उधर नवारायपुर के राखी गांव में ताश खेलने के दौरान पत्ता फेंकने की बात को लेकर हमला हो गया। त्रिलोक तारक ने राम प्रसाद पर हाथ में पहने कड़ा से हमला कर चोट पुहंचाया। रामप्रसाद ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की धारा का अपराध दर्ज किया है।

इधर कबीर नगर के आरडीए कालोनी हीरापुर में आटों के किराए को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। आयूष डागा और उसके साथियों ने सतनाम सिंह के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

उसने बताया कि पड़ोस के जमुना साहू आयुश डागा के आटो को किराये से कहीं भेजा था, जिसका पैसा मांगने आयुश डागा आया।और  जमुना साहू को आटो किराया लेने की बात को लेकर गाली गलौज कर रहा था। जिसे सुबह आकर किराया ले लेना कीने पर आयुश डागा ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारने लगा। इसे देख आयुष के साथी 2-3 लोग वहां पर आ गये और गाली गलौज कर कड़ा से मारपीट की।


अन्य पोस्ट