रायपुर

बैज के बंगले की रेकी, थाने में शिकायत
10-Sep-2025 7:59 PM
बैज के बंगले की रेकी, थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने गंज थाने के टीआई को पत्र भेजकर अपने निवास की सुरक्षा में चूक की शिकायत की है।

बैज , राजधानी के अति सुरक्षित आफिसर्स कालोनी के  डी 2 में रहते हैं। बैज का कहना है कि उनके घर में अवांक्षित तत्व घुसकर पूरी छानबीन के बाद निकल गया। जो सुरक्षव्यस्था में चूक है। यह अज्ञात व्यक्ति 7 सितंबर की शाम सुरक्षा कर्मियों के मना करने के बाद भी बंगले में घुसा।

बैज ने कहा कि पूर्व में पंचायत चुनावों के दौरान भी रेकी की गई थी। वहीं इस युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है और बैज से राजनीतिक सवाल जवाब करने गया था। लेकिन बंगले मौजूद लोगों ने मारपीट की और भगा दिया गया। इसने यह भी कहा कि सर्किट हाउस कर्मचारी से वन मंत्री केदार कश्यप की मारपीट को लेकर भी कांग्रेस ने ऐसा ही नरेटिव फैलाया है। पीसीसी अध्यक्ष के घर की सुरक्षा में सेंध के मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने  एसएसपी से मिलकर विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की।


अन्य पोस्ट