रायपुर

सदर बाजार में ज्वेलरी शॉप पर महिला ने की डेढ़ लाख की ठगी
10-Sep-2025 7:57 PM
 सदर बाजार में ज्वेलरी शॉप पर महिला ने की डेढ़ लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित धाडीवाल ज्वेलर्स में सोमवार शाम 6 बजे एक अज्ञात महिला ने बड़ी चालाकी से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार महिला रिपेयरिंग के बहाने एक नकली ब्रेसलेट लेकर दुकान पहुंची थी। जब कारीगर ने रिपेयरिंग असंभव बताया, तब महिला ने ब्रेसलेट के बदले सोने की चैन देने की मांग की। ज्वेलर ने ब्रेसलेट तौलकर महिला को 13.880 ग्राम वजनी सोने की चैन दे दी, जिसकी कीमत 1,68,000 रूपए है।

महिला चैन लेकर तुरंत दुकान से निकल गई। बाद में जब ब्रेसलेट की मशीन से जांच की गई तो पता चला कि वह सोने का न होकर केवल पालिश किया हुआ नकली गहने थे।

ज्वेलर ने पूरे मामले की शिकायत थाना सिटी कोतवाली रायपुर में दर्ज कराई है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में महिला की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनका फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया जाएगा।

पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट