रायपुर

पूज्य सिंधी पंचायत फाफाडीह की नई कार्यकारिणी
10-Sep-2025 7:53 PM
पूज्य सिंधी पंचायत फाफाडीह की नई कार्यकारिणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। पूज्य सिंधी पंचायत फाफाडीह नाका की रविवार को हुई बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से पुन: अच्छुमल गावरी  को पंचायत का मुखी नियुक्त किया गया।उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन भी किया।

इसमें उपाध्यक्ष सुंदर दास साजवानी, नरसा लालवानी, महासचिव प्रकाश लालवानी, कोषाध्यक्ष चेतन माखीजा, सचिव गोपी चंद रहेजा, रतन माखीजा, सलाहकार रमेश कुमार वाधवा आनन्द राम बजाज सुरेश सचदेव श्रीचंद लखवानी जगदीश रूपेरा जयराम दास रोहड़ा।

कार्यकारिणी में नवीन गावरी घनश्याम माखीजा दीपक कुकरेजा गुलाब माखीजा रोशन लाल गावरी लक्ष्मण हेमनानी शंकर लाल इसरानी कैलाश सहजवानी सुरेश भावनानी महेश ब्रिजवानी रमेश हेमनानी दिनेश रोहड़ा की नियुक्ति की गई। सचिव गोपी चंद रहेजा ने  बताया कि पंचायत का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। पंचायत की मीटिंग में कुछ प्रस्ताव भी रखे गए जिन्हें सभी से विचार विमर्श करके जल्द ही लागू किया जाएगा।


अन्य पोस्ट