रायपुर

रायपुर, 10 सितम्बर। समाजसेवी संस्था लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव के तत्वाधान में 13 सितंबर को होटल ट्राइटन व्हीआईपी चौक, करेंसी टावर के सामने में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की शिक्षा, गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों के उपचार में मदद करना है।
समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष सुभाष राठी, डॉ. मनीष गुप्ता और पुष्पराज सिंह ने बुधवार को संयुक्त पत्रकारवार्ता में बताया कि इस आयोजन के जरिए कैंसर पीडि़त, किडनी ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट के मरीजों के चिकित्सा सर्जरी और उपचार, नेत्रहीन छात्र छात्राओं के शिक्षा और दिव्यांग जनों की सहायता एवं छात्रों की शिक्षा में मदद के लिए उपयोग में लाई जायेगी। कवि सम्मेलन के लिए पास रखा गया है। जिसमें लोग पास लेकर आयोजन का हिस्सा बन सकते है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी और अनिल अग्रवाल होंगे।
आयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के ख्यातिनाम जगदीश सोलंकी, ओज रस, कवि विष्णु सक्सेना श्रृंगार रस, श्वेता सिंह गीत गजल, रामकृष्ण वैष्णव गीत ओर कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे।
अध्यक्ष सुभाष राठी ने बताया कि संस्था द्वारा विगत दिनों भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजन का भी आयोजन जीवन दान, शिक्षा दान के लिए किया गया था। जरूरत मंदो की सहायता कर उनको आत्मनिर्भर बनाने जैसे की कई सामाजिक उपक्रम संस्था हर समय करते आ रही हैं। इस आयोजन में पावर्ड बाय में विश्वभारती ऑटोमोबाइल, काइनेटिक ग्रीन ओर होटल ट्राइटन ने सहयोग प्रदान किया है।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक प्रदीप गोयल, गोकुल दास डागा, सदस्य अनिल टोपे, भार्गव तारे और अन्य सदस्य उपस्थित थे।