रायपुर

शिक्षक और मेघावी छात्रों का सम्मान
10-Sep-2025 7:49 PM
शिक्षक और मेघावी छात्रों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ ने  शनिवार को शिक्षक और मेघावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया।  संस्था के सदस्यों ने कचना स्थित वृद्ध आश्रम में डेली नीड्स पैकेट्स के वितरित किए।  संस्थापक अध्यक्ष सी नागेश्वर राव ने कहा है कि संस्था विभिन्न आश्रम में हर 2 महीने में एक सेवा कार्य करने का निर्णय लिया है। सात ही सात समाज में जरूरत मंद के लिए भी अपना योगदान देगी।


अन्य पोस्ट