रायपुर

राधाकृष्णन की जीत पर एकात्म परिसर में ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़े
10-Sep-2025 7:48 PM
राधाकृष्णन की जीत पर एकात्म परिसर में ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर एकात्म परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने  ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़ कर आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। पिछडा़ वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक  साहू ने उपराष्ट्रपति  को  बधाई दी।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता हेमंत पाणिग्रही,  शहर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, महामंत्री सत्यम दुआ, सुभाष अग्रवाल, अकबर अली,प्रफुल्ल विश्वकर्मा,अमित मैसरी, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतानु साहू, देवदत्त साहू, राजेंद्र नायक, चूड़ामणि निर्मलकर,  भूपेंद्र शंकर सेन, श्रवण यदु, नरेंद्र निर्मलकर, तामेश्वर साहू,  मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी, यादराम साहू, अखिलेश कश्यप, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट