रायपुर

सीबीएसई 10-12 वीं प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू
09-Sep-2025 10:09 PM
सीबीएसई 10-12 वीं प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्राइवेट विद्यार्थियों (स्वाध्याई)मंगलवार से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर  है। जो उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, उनके लिए एक और मौका होगा। वे 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क-सामान्य शुल्क- 320 रुपये (ऑनलाइन पेमेंट के जरिए) लेट फीस- तय शुल्क के अलावा 2000 रुपये अतिरिक्त यानी अगर आप लेट फीस के साथ आवेदन करते हैं, तो कुल 2320 रुपये जमा करने होंगे। सीबीएसई ने साफ किया है कि सिर्फ कुछ विशेष श्रेणी के उम्मीदवार ही इस आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे। इनमें शामिल हैं-सेशन 2024-25 के वे छात्र जिन्हें 2025 की परीक्षा के नतीजों में ‘श्वह्यह्यद्गठ्ठह्लद्बड्डद्यद्य4 क्रद्गश्चद्गड्डह्ल’ घोषित किया गया है। सेशन 2024-25 के वे छात्र जो कंपार्टमेंट में हैं (मुख्य या सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 में)।

वे छात्र जिन्हें साल 2020, 2021, 2022, 2023, 2024 और 2025 की परीक्षाओं में फेल/श्वह्यह्यद्गठ्ठह्लद्बड्डद्य क्रद्गश्चद्गड्डह्ल घोषित किया गया है। वे पास-आउट उम्मीदवार जिन्होंने 2024-25 में परीक्षा पास की है लेकिन अब अपना परफॉर्मेंस सुधारने के लिए एक या एक से ज्यादा विषयों में फिर से शामिल होना चाहते हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया को समय से पहले घोषित किया है ताकि प्राइवेट उम्मीदवार अपनी तैयारियों के साथ-साथ औपचारिकताओं को भी समय रहते पूरा कर सकें।

ऐसे में अगर आप इन श्रेणियों में आते हैं, तो 9 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बिना देर किए आवेदन जरूर कर दें।


अन्य पोस्ट