रायपुर

अवैध संबंध के शक में युवक की टंगिया मारकर हत्या
09-Sep-2025 10:04 PM
अवैध संबंध के शक में युवक की टंगिया मारकर हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। थाना विधानसभा इलाके के ग्राम पचेडा में अवैध संबंध के शक में सोमवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हेमलाल मिर्चे के रूप में हुई है। हत्या का आरोप उसी के रिश्तेदार कुवंर लाल मिर्चे (46 वर्ष) पर लगा है।

पुलिस के मुताबिक, कुवंर लाल को संदेह था कि मृतक का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। इसी शक में उसने सोमवार रात करीब 8:30 बजे तिगड्डा चौक के पास टंगिया से हमला कर हेमलाल की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां सडक़ किनारे मृतक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद आरोपी टंगिया लेकर फरार हो गया था।

मृतक के बड़े भाई दिनानाथ मिर्चो ने बताया कि सोमवार को वह गांव के सामाजिक मीटिंग मे शामिल होने घासीदास चौक सामाजिक भवन गुडी चौक जा रहा था। तभी रात 8.40 बजे ग्राम पचेडा के सरपंच शेख फरीद कुरेशी ने बताया कि उसके छोटे भाई हेमलाल मिर्चे को कुवर लाल मिर्चे ने गांव के तिगड्डा चौक के पास संजरी किराया भण्डार होलसेल कंपनी के सामने रोड किनारे टंगिया से मारकर हत्या कर दिया। तब दिनानाथ अपने साथी बिसहत टण्डन के साथ तिगड्डा चौक के पास जाकर देखा तो वहां पर गांव के लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जहां रोड किनारे उसके भाई हेमलाल मिर्चे खुन से लतपत पड़ा हुआ था। उसके बांए कान एवं गर्दन, सिर में गहरी चोंट के निशान थे। वही पास उसकी बाइक पड़ा हुआ था। भीड़ में लोगों बताया कि कुवंर मिर्चे ने हेमलाल मिर्चे को टंगिया से मारकर हत्या किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट