रायपुर

अब शिक्षकों की जनगणना ड्यूटी, डीईओ ने मांगी सूची
09-Sep-2025 9:59 PM
अब शिक्षकों की जनगणना ड्यूटी, डीईओ ने मांगी सूची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। शिक्षकों की अब जनगणना ड्यूटी शुरू होने वाली है।  सभी जिलों के डीईओ को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने जिलों से प्रगणनक और पर्यवेक्षक ड्यूटी करने के लिए उपयुक्त कर्मचारियों की जानकारी भेजें। सभी बीईओ और प्राचार्यों से शिक्षा विभाग में तैनात द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 18 बिंदुओं की जानकारी मांगी गयी है। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी बीईओ व प्राचार्यों-प्रधान पाठकों को दो टूक कहा है कि अगर 18 बिदुओं की जानकारी अधूरी भेजी गयी, तो उनके खिलाफ जनगणना अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। 4 सितंबर को जारी पत्र में , पांच दिनों में यानी आज तक यह जानकारी देने कहा गया है।


अन्य पोस्ट